Jamtara season 2: ‘इंडिया ने नहीं देखा होगा इतना बड़ा स्कैम’

Netflix India की हिट सीरीज Jamtara के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीजन पहले सीजन से भी एंटरटेनिंग होगा। क्योंकि इस सीजन में और भी ब

Netflix India की हिट क्राइम सीरीज Jamtara के सीजन 2 का ट्रेलर जारी हो गया है।  ट्रेलर की शुरुआत ही जबदरस्त है, देश में डाकुओं के जमाने को गुजरा जमाना बताकर, जामतारा के डकैतों का जमाना आ गया है इसका जिक्र किया जाता है। झारखंड के जामतारा जिले की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज के दूसरे सीजन में स्कैमपुर कहे जाने जामतारा के डकैतों को एक बड़े स्कैम को अंजाम देते हुए दिखाया जाएगा। 

ट्रेलर के डायलॉग पंच है जबरदस्त है 
रियलिस्टिक कंटेंट पर बेस्ड जामतारा सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। दूसरे सीजन में छोटे शहरों, कसबों के छोटे छोटे स्कैम बड़ा रूप ले चुके हैं। इसकी जड़ें अब राजनितिक गलियारों तक पहुंच चुकी हैं। पहले सीजन में फोन कॉल के जरिए लोगों को लूटने का स्कैम दिखाया गया था लेकिन दूसरे सीजन में सिम कार्ड, आधार कार्ड हर तरह के पैंतरो के जरिए किसी बड़े स्कैम को अंजाम देने की कोशिश में जुटा नजर आ रहा है जामतारा का गैंग।

ट्रेलर में एक डायलॉग है- ‘इतना बड़ा स्कैम तो पूरा इंडिया ने नहीं देखा होगा।’ एक दूसरे डायलॉग में कहा जाता है- ‘देश नेता से नहीं पईसन से चलता है।’ और ट्रेलर के आखिर के में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे का सीन भी शानदार हैं- इस सीन में बच्चों को सिम कार्ड तोड़ते हुए दिखाया गया है। और जब गिरोह का सरदार उनसे पूछता है ऐसा क्यों कर रहे तो बच्चे कहते हैं पकड़े ना जाएं इसलिए तोड़ रहे हैं। इस पर गैंग लीडर कहता है-‘पकड़े जाएं तभी तो ये कार्यक्रम (स्कैम) बिठाया है।’ 
यहां देखें Jamtara season 2 Trailer 

जामतारा बॉयज आर बैक 
इस बार जामतारा का गैंग पैसे एठनें के लिए कम बल्कि क्राइम वर्ल्ड और दुनिया की नजरों में छाने के लिए एक बड़े घोटाले को अंजाम देने की फिराक में है। इस बार सनी और गुड़िया नेक्स्ट लेवल पर पहुंच चुके हैं। सनी को स्कैम वर्ल्ड का सरगना बनाना है और गुड़िया राजनिति में पांव पसारने की तैयारी में है। तो कुल मिलाकर इस बार कहानी में स्कैम के जरिए कई और फैक्टर्स भी रोमांचित करने वाले हैं। 

कुछ ऐसी होगी जामतारा की नई पारी 
इस सीरीज की कहानी में लगभग 5000 सिम कार्ड मंगवाए जाएंगे कई सारे स्कूल के बच्चे भी इस स्कैम में शामिल होंगे और टारगेट होगा हर नंबर पर 5 लाख की कमाई। ट्रेलर में एक बैग से सैंकड़ों सिम्स को टेबल पर उढेलते हुए भी दिखाया गया है। यही नही एक सीन में तो पेड़ पर दर्जनों सेलफोन्स को लटकता हुआ देखा जा सकता है। तो अ इस दमदार  सीन्स से लैस ट्रेलर के बाद जल्द ही दर्शकों को सीरीज के रिलीज का इंतजार रहेगा। बता दें ये सीरीज 23 सितंबर, 2022 को रिलीज होने जा रही है।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]