महापौर ने धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

रायपुर,1सितम्बर । राजधानी रायपुर में बुधवार को पुरानी बस्ती थाना के समीप महापौर एजाज ढेबर ने नवीन धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मूल भावना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में लोकस्वास्थ्य हितार्थ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना का संचालन किया जा रहा है, इसमें नागरिकों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां सरलता एवं सहजता के साथ 72 प्रतिशत की एमआरपी दरों में अधिकतम भारी छूट देते हुए उपलब्ध करवाई जा रही है।

रायपुर नगर में नेताजी सुभाष स्टेडियम, मेकाहारा परिसर के सामने, केनाल लींकिंग रोड राजातालाब में एम्स अस्पताल परिसर टाटीबंध के सामने, अमलीडीह निगम जोन 10 कार्यालय के समीप, शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर के सामने जीईमार्ग में और आज से पुरानी बस्ती पुलिस थाना के समीप उक्त स्थानों में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है और प्रत्येक मेडिकल दुकान में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक मेडिकल दवाइयां प्राप्त करके हजारों नागरिक प्रतिदिन प्रत्यक्ष लाभान्वित हो रहे है। महापौर ने सभी नागरिकों से धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में सस्ती गुणवत्ता पूर्ण जेनेरिक दवाइयां खरीदने का आव्हान किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]