त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च,सभी थाना क्षेत्रों में अलग अलग निकाला गया फ्लैग मार्च

जांजगीर चाम्पा,1 सितंबर(वेदांत समाचार)। आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च,सभी थाना क्षेत्रों में अलग अलग निकाला गया फ्लैग मार्च, हुड़दंग मचाने एवं अवैध गतिविधियों में शामिल रहने वालो पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही,आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मार्गो में आगामी त्यौहार के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया,

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्यौहार के दौरान हुड़दंग मचाने वाले, अवैध गतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्तियों को यह संदेश देना था कि यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार से शांति /कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

साथ ही त्यौहार में होने वाले भीड़ को ध्यान रखते हुये लोगो से यातायात नियमों का पालन करने एवं निर्धारित स्थान में गाड़ी पार्किंग करने हेतु अपील की गई.उक्त फ्लैग मार्च में sdop और सभी थाना प्रभारी जांजगीर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे