एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ कमाई पहले ही शानदार तरीके से हो रही थी, अब फिल्म की कमाई में चार चांद लगने वाला है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर बुधवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा किया है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘छावा’ को टैक्स फ्री किया घोषित
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म छावा को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने ‘देव, देश और धर्म’ के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
https://twitter.com/DrPramodPSawant/status/1892251638095900955
पहले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हुई थी टैक्स फ्री
इससे पहले इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री किया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की अपील का स्वागत किया. उन्होंने फिल्म के ऐतिहासिक प्रस्तुतिकरण की तारीफ की और कहा कि उन्हें जनता से फिल्म के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
फिल्म की हो रही तगड़ी कमाई
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब जल्द ही ‘छावा’ (Chhaava) 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 197.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.