0. कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही
कोरबा 18 अगस्त 2022/नशे में धुत होकर बच्चों की पिटाई करने वाले प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर संजीव झा ने प्रधान पाठक के संबंध में प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश उपरांत पूरे मामले की जांच उपरांत प्रधान पाठक के संबंध में प्राप्त शिकायत सही पाये जाने पर प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
विकासखण्ड पाली अंतर्गत प्राथमिक शाला साजाबहरी के प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह द्वारा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने और पढ़ाई करने वाले बच्चों की शरीर पर निशान बनने तक पिटाई करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम वासियों के द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद भी प्रधान पाठक के व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हुआ है। जो कि कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता को दर्शाता है। प्रधान पाठक को छत्तीसगढ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 तथा 10 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
[metaslider id="347522"]