विधायक ने हितग्राहियों को वितरित किए चेक

बेमेतरा। प्रदेश सरकार के श्रम विभाग में गठित छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत महिला हितग्राहियों को प्रथम दो बच्चों के प्राप्ति पर राशि 20 हजार रुपये मण्डल में संचालित योजना मिनीमाता महतारी जतन योजना के माध्यम से एकमुश्त दिया जाता है। मंडल में संचालित योजना मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी श्रमिक जिनकी आयु 59 एवं 60 वर्ष हो उन हितग्राहियों को राशि 10 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का बेमेतरा जिला में विधायक बेमेतरा आशीष छाबडा द्वारा 06 हितग्राहियों को शाल एवं श्रीफल भेट कर चेक वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले में मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 32 हितग्राहियों को राशि 6,35,000 (छः लाख पैंतीस हजार रूपये मात्र) एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत 06 सियान हितग्राहियों को राशि 60,000 (साठ हजार रूपये मात्र) कुल 38 हितग्राहियों को राशि 6,95,000 (छः लाख पंचानबे हजार रूपये मात्र) का बेमेतरा विधायक के हाथों चेक वितरण किया गया। उक्त राशि एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाता में अंतरण किया गया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, श्रम पदाधिकारी एन. के. साहू, छलेश्वर साहू, आलोक कुमार यादव, जेठूराम साहू एवं हितग्राही उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]