धूमधाम से डी ए व्ही कोरबा ने मनाया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस ‘ आज़ादी का अमृत महोत्सव ‘


कोरबा ,16 अगस्त। (वेदांत समाचार) देश का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ । आमंत्रित अतिथिगणों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विद्यालय द्वार पर किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बी.एन. सिंह , महाप्रबंधक एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति डी ए व्ही कोरबा) तथा विशिष्ट अतिथि एन. के. पटनायक, कार्मिक प्रबंधक एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र (नामित अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति डी ए व्ही कोरबा) द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित जन समुदाय द्वारा समवेत स्वरों में राष्ट्रगान का गायन किया गया । मुख्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा उन्हें बैज पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा – ” बरसो पहले हमने अपनी वीरता और साहस से गुलामी को हराया था और आज हमें अपने संयम और आत्मविश्वास से सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी है ।” मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए मुख्यअतिथि बी.एन. सिंह ने कहा ” वह स्थान जहाँ आज तिरंगे से पुष्प निकलकर नीचे धरती पर गिरा है वह वीर शहीदों की पावन मिट्टी है जिसे मैं शत-शत नमन करता हूँ ।” विशिष्ट अतिथि श्री एन. के. पटनायक ने अपना उदबोधन देते कहा-“बच्चे अनुशासित होकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े , देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा एस ई सी एल के द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये जो संकल्प लिया गया है, उसे आप लोग अपनी लगन निष्ठा और मेहनत से पूर्ण कर रहे हैं , क्योंकि आप शिक्षक ही असली राष्ट्रनिर्माता हैं ।”

इस मौके पर कक्षा नवमीं से बारहवीं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया , जिसकी उपस्थित सभी ने जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति नृत्य”नन्हा-मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ” की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी,जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इसी कडी़ में विद्यालय नवोदित बाल कलाकारों द्वारा माँ भारती को समर्पित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी,जिसे सुनकर समस्त उपस्थित जन भाव-विभोर हो गए। कक्षा पहली की छात्रा काव्या और बारहवीं की छात्रा शीला ने देशभक्ति कविता के सस्वर वाचन ने सभी श्रोताओं को देशभक्ति के जोश से भर दिया । कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ईशानी कौर द्वारा झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित वीर रस से सराबोर एकल नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिसकी उपस्थित दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। देर तक चले इस गरिमामयी कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अमिता शर्मा द्वारा किया गया । इस गरिमामयी समारोह का सफल संचालन विद्यालय की आठवीं की छात्रा टी.शारदा श्रियांशी और नवमीं की छात्रा सौम्या जैन द्वारा किया गया ।