BREAKING : 18 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने का जारी हुआ आदेश, जानिए क्या है वजह…

स्कूलों को बंद करने का जारी हुआ आदेश

रायगढ़। रायगढ़ जिले में लगातार बाढ़ के खतरे के बाद कलेक्टर रानू साहू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश आदेश जारी कर दिया हैं। आदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आज 16 अगस्त से 18 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने के साथ ही उन स्कूलों के शिक्षक, रसोइयों और सफाई कर्मचारियों को राहत कार्यो में सहयोग करने का आदेश दिया गया हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश का खासा असर रायगढ़ जिले में भी देखा गया हैं। यहां के पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। एक दिन पहले ही कलेक्टर रानू साहू और एसपी अभिषेक मीणा ने प्रभावित इलाकों पर जाकर हालात का जायजा लिया था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कराने के साथ ही अब कलेक्टर रानू साहू ने प्रभावित ग्राम के शालाओं में 16 से 18 अगस्त तक बच्चों के लिए अवकाश का आदेश जारी कियाा गया हैं। स्कूल के शिक्षक, रसोईया और सफाई कर्मी को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]