जिला कोंडागाव में हुआ नवीन पोलिस सहायता केंद्र कुएमारी का उद्घाटन, कुऍमारी में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने क्षेत्रिय निवासियों में खुशी की लहर

कोंडागाव,16 अगस्त (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल (भा०पु० से०) के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक  राहुलदेव शर्मा व अति0 पुलिस अधीक्षक (आप्स)  शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एंव पुलिस उप अधीक्षक (बस्तर फाईटर) लक्ष्मण पोटाई के नेतृत्व में सुदूर ग्राम कुएमारी में क्षेत्र के जनता के सुविधा हेतु पुलिस सहायता केन्द्र 15.08.2022 को प्रारम्भ किया गया जिस पर आस पास के 9 गांव क्षेत्र के जनता व ग्राम प्रमुख पेरमा पटेल पुजारी पंच सरपंच खुशी से उत्साहित होकर पुलिस सहायता केन्द्र में पहुँचकर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झण्डा फहरा कर राष्ट्रगान किये तथा क्षेत्र के नवयुवक खेल सामग्री पाकर तथा पुलिस बल में अपनापन देखकर खुशी के साथ धन्यवाद आप हमारे साथी हैं कहते नजर आये ।

 

 

पुलिस सहायता केंद्र खुलने से न केवल नक्सली बैक फुट पर आए बल्कि अब ग्रामीण जन को सुदूर थाना धनोरा के स्थान पर अपनी पुलिस संबधी समस्या शिकायत के लिए स्थानीय स्तर पर कुयमारी पोलिस सहायता केंद्र से ही समाधान बढ़ेगा,
उद्घाटन अवसर पर नक्सल ऑपरेशन डीएसपी लक्ष्मण पोट्टाई, कम्पनी कमांडर विनोद कुमार, व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें

 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]