रामपुर: कोसी पुल की रेलिंग तोड़कर दूध से भरी डीसीएम रेलवे ट्रैक पर गिरी, दो घायल

रामपुर नेशनल हाईवे पर कोसी पुल के ऊपर मुरादाबाद से रामपुर आ रही दूध से भरी डीसीएम कोसी पुल पर रात करीब 3:00 बजे अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर नीचे गिर गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसके अलावा सूचना रेलवे के अधिकारियों को भी दी गई। आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मैसेज पास करके ट्रेनों को रुकवाया गया। बाद में क्रेन की सहायता से डीसीएम को ट्रैक्टर से हटवाया गया। उसके बाद रेलवे के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर पड़ी दूध की थैलियों को हटवाया। इस दौरान करीब चार घंटे रेलवे ट्रैक बंद रहा। कई ट्रेनों को मुरादाबाद तो कई ट्रेनों को कोसी पुल के पास रोका गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही।

सिविल लाइन इंस्पेक्टर लव सिरोही ने बताया कि दूध से भरी डीसीएम कोसी पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। डीसीएम के चालक और हेल्पर  दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ट्रैक शुरू हो गया हैं। इस दौरान रेलवे की इलेट्रिक लाइन टूट गई। उस को भी सही करने का कार्य चल रहा है। अभी तक कुछ ट्रेन को चंदौसी होकर गुजारा जा रहा है जबकि कुछ ट्रेनों को बरेली से डाइवर्ट करके मुरादाबाद जा रही हैं। रेलवे ट्रैक पर कार्य चल रहा है।