बिलासपुर। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर द्वारा बिलासपुर एवं कोरबा जिले संभाग में अगले 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा की चेतावनी जारी किया है। यानी स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष मध्यम से तेज वर्षा होगी। बता दें कि बिलासपुर में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई स्थान जलमग्न हो गए हैं कालोनियों में घुटनों पानी भर गया है सिरगिट्टी प्राथमिक शाला में लबालब पानी भरा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिलासपुर जिले को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी लोगों को सावधान रहने कहा गया है। एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने बिलासपुर को येलो अलर्ट जारी करते हुए 24 से 48 घंटे में सावधानी बरतने कहा था। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को येलो के साथ रेड सिग्नल से अवगत करा दिया है। भारी वर्षा की स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत रहना होगा। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में तथा उससे लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गजज चमक के साथ भारी से अति भारी तथा वज्रपात होने की प्रबल संभावना है।
बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग व धमतरी से लगे जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा जारी है। ऐसे में लोगों को किसी भी यात्रा पर निकलने से पूर्व सड़क या रेल मार्ग की पूरी जानकारी एकत्र कर निकलें। नगर निगम व जिला प्रशासन सहित जल संसाधन विभाग में निचली बस्तियों, नहर प्रवाह, कृषि फसल एवं सड़कों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। वहीं रेलवे भी इस वर्षा को लेकर सतर्क है। यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ी के परिचालन पर नजर है।
[metaslider id="347522"]