शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, लंबे समय से थे बीमार

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में आज आखिरी सांस ली। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।

भारतीय शेयर बाजार के कहे जाते थे ‘बिग बुल’

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था। खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वाॅरेन बफेट भी कहा जाता था। फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कल संपत्ति 5.8 अरब डाॅलर की थी।

राकेश झुनझुनवाला अपनी स्टाॅक ट्रेडिंग कंपनी Rare एंटरप्राइजेज मालिक भी थे। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसे स्टाॅक में बिग बुल ने सबसे ज्यादा निवेश किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिग बुल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला मजाकिया और व्यवहारिक व्यक्ति थे। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। भारत की प्रगति को लेकर वह काफी उत्साहित रहते थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। ऊं शांति’

Capitalmind के सीईओ और फाउंडर दीपक शिनोय ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘एक ट्रेड इंवेस्टर और महान व्यक्ति जो बहुत लोगों के प्रेरणा का स्रोत था। उन्हें हमेशा प्यार से याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।

शर्ट की सिलवटों पर यह बोले थे राकेश झुनझुनवाला

दरअसल हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान राकेश झुनझुनवाला सिकुड़ी हुई शर्ट पहने थे। पीएम मोदी ने जब उनसे मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की तो वह वायरल हो गई। जिसके बाद झुनझुनवाला से इस बारे में एक कार्यक्रम के दौरान सवाल भी पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें कौन सा वहां पर किसी को क्लाइंट या कस्टमर बनाना था, जो इतना ध्यान रखते।

शर्ट की सिलवटों से जुड़े सवाल के जवाब में झुनझुनवाला ने कहा था, ‘मैंने 600 रुपये देकर अपनी शर्ट प्रेस कराई थी, इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गईं तो मैं क्या कर सकता हूं? दरअसल वह शर्ट ही ऐसी थी। मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे कौन सा वहां क्लाइंट बनाना या कस्टमर बनाना है? मैं तो शॉर्ट्स पहनकर भी ऑफिस चला जाता हूं।’ झुनझुनवाला से मुलाकात के बीद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई। जीवंत, अतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी।’