शासकीय महाविद्यालय करतला में “हर घर तिरंगा अभियान” कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा,13 अगस्त (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय करतला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, जिला संगठक प्रो. वाय. के. तिवारी के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. एल. एन.कंवर के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर- घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया।
भारत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक देश के सभी नागरिकों से तिरंगा फहराने का अपील किया जा रहा है। हर घर तिरंगा लगाने या फहराने से देशभक्ति की भावना एवं गर्व के साथ भारतीय होने का एहसास होगा।

 

आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन . कंवर को रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव ने टेबल पर रखने के लिए फ्लैग भेंट किया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं स्टाफ को तिरंगा बांटा गया। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं हर- घर तिरंगा अभियान के अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक विजय शर्मा ने तिरंगा पर विस्तृत जानकारी प्रदान किए।

 

कार्यक्रम को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण श्रीमती आसमा सिंह सिदार, श्रीमती प्रीति लता मिंज, श्रीमती मनीषा मिंज टोप्पो, श्रीमती सपना मिश्रा एवं स्वयंसेवक रूपेश, मुकेश, विरेंद्र, सुनिता, गीतांजली आदि ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यालयीन स्टाफ- विजय बखला, अवधेश कुमार, डिगेश्वर एवम स्वयंसेवकों में विनोद, जयप्रकाश, भीषम , सुनिता, प्रमिला, ग्रह्नता ,सुनिता,आदि की सराहनीय सहभागिता रही।