बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 13 जुआ एक्ट के तहत नगदी 7,360/- रू. 52 पत्ती एवं 4 (क) जुआ एक्ट में नगदी रकम 1,250/- रूपये, सट्टा – पट्टी व जप्त…

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.08.2022 को बेमेतरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बावामोहतरा के आम गली पर कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 12 जुआडियानो 01.रमेश निषाद उम्र 23 वर्ष 02. भूपेन्द्र श्रीवास उम्र 22 साल 03. यशवंत साहू उम्र 20 साल 04. योगेश सिन्हा उम्र 20 वर्ष 05. सागर साहू 06. विजय कहार उम्र 23 वर्ष साकिनान बावामोहतरा थाना व जिला बेमेतरा 07. योगेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नं. 13 बेमेतरा 08. राजकुमार उम्र 21 वर्ष 09. बल्लू साहू उम्र 22 साल 10. रामेश्वर साहू उम्र 22 साल 11. प्रमेश साहू उम्र 26 वर्ष 12. हेमकुमार साहू उम्र 23 वर्ष साकिनान बावामोहतरा थाना व जिला बेमेतरा के फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 7,360/- रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

 उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक फिरोज साहू, राजेश ध्रुव  एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

    इसी प्रकार दिनांक 11.08.2022 को थाना साजा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम घोटवानी बस स्टैण्ड आम जगह में संतोष दास बंजारे अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिख कर जुआ खेला रहा है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी संतोष दास पिता भुलाउ दास बंजारे उम्र 42 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 1,250/- रूपये एवं सट्टा – पट्टी जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]