जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने एवं बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके तहत आज दिनांक 12.08.2022 को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन के राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, रेस्क्यू टीम एवं बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट एवं अन्य स्टाफ के द्वारा दाढी अंचल के बाढ़ वाले इलाके में प्रशासकीय व्यवस्था की जा रही है। सकरी नदी दाढ़ी में आई बाढ़ से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग पूरी तरह से प्रभावित हो गये हैं, झोपड़ी बनाकर निवास करने वाले सकरी नदी के किनारे बसे घरों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं, बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने दाढ़ी के शासकीय कन्या हाई स्कूल को अस्थायी शरणस्थली बनाया है। बाढ आपदा से राहत व बचाव कार्य के दौरान 60 वर्षिय बुजुर्ग कांग्रेसियों पिता गौरेलहा देवार इंदिरा आवास देवारपारा दाढी निवासी जिसे पुलिस जवानो के द्वारा रेस्क्यू कर शासकीय कन्या शाला दाढी में सुरक्षित पहुचाया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]