RCB vs GT IPL : सिराज ने बेंगलुरु से लिया इंतकाम, गुजरात ने घर में घुसकर छुड़ाए छक्के

नई दिल्ली ,03 अप्रैल 2025: आईपीएल 2025 की जोरदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता और चेन्नई जैसे मैदानों पर लगातार 2 मैच जीतने वाली बेंगलुरु को ये हार अपने ही घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली है, जहां टीम का इस सीजन में ये पहला ही मैच था. बुधवार 2 अप्रैल को खेले गए इस सीजन के 14वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को बिना किसी परेशानी के 8 विकेट से हरा दिया. खास बात ये है कि गुजरात की इस जीत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साबित हुए, जिन्हें इस सीजन से पहले लगातार 7 साल तक RCB का ही हिस्सा थे.

इस मैच से पहले बेंगलुरु और गुजरात की टक्कर में पलड़ा RCB का भारी रहा था, जिसने 5 में से 3 मैच जीते थे. ऐसे में गुजरात के पास बराबरी हासिल करने का मौका था और गिल की टीम ने ये करके दिखाया. गुजरात की इस जीत की बुनियाद उसके तेज गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने पावरप्ले में ही बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, उसकी फील्डिंग ने इस दौरान जरूर निराश किया लेकिन फिर भी गेंदबाजों ने काम पहले ही आसान कर दिया था.

सिराज ने बैटिंग को किया तहस-नहस


इस मैच को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता सिराज और विराट कोहली की टक्कर के लिए थी लेकिन कोहली (7) के दूसरे ओवर में ही अरशद खान की गेंद पर आउट होने के कारण ऐसा कुछ नहीं दिख सका. सिराज ने हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद अपने और अपनी पुरानी टीम के फैंस को दुख जरूर दिया. सातवें ओवर तक ही बेंगलुरु ने 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कोहली, फिल सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज शामिल थे. इसमें भी सिराज ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट झटक लिए थे.

सिराज के इस हमले का फायदा प्रसिद्ध कृष्णा (1/26) और साई किशोर (2/22) जैसे गेंदबाजों ने भी उठाया. खास तौर विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन मुश्किल में नजर आए. दूसरी ओर से जितेश शर्मा (33) ने जरूर एक दमदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि, इस दौरान गुजरात ने लिविंगस्टन को 3 मौके दिए और इसका फायदा उन्होंने 54 रन की अहम पारी खेलकर उठाया. अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन कूटकर बेंगलुरु को 169 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. सिराज ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए.

बेंगलुरु के बॉलर फेल, सुदर्शन-बटलर ने बरपाया कहर


पिछले दो मैच में पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग करने वाली RCB के गेंदबाज इस बार वैसा असर नहीं डाल सके. भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेजलवुड ने कुछ कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन साई सुदर्शन (49) और कप्तान शुभमन गिल (14) की जोड़ी ने आक्रामक रुख अपनाकर बाउंड्री भी बटोरी. हालांकि भुवनेश्वर ने गिल को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया और 32 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. मगर इसके बाद साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने पारी को संभालकर बेंगलुरु को वापसी का मौका नहीं दिया.

13वें ओवर में बेंगलुरु ने गेंद बदली और जॉश हेजलवुड ने साई सुदर्शन को अर्धशतक से रोक दिया. मगर इसका कोई भी असर मैच पर नहीं पड़ा क्योंकि मैच का नतीजा लगभग तय हो चुका था. बटलर अपने आक्रामक रूप में आ चुके थे. बाकी उनका साथ देने के लिए शरफेन रदरफोर्ड भी थे ही, जिन्होंने बटलर के साथ 63 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को 17.5 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. बटलर ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. रदरफोर्ड 18 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.