गौरव यात्रा के तहत कांग्रेस का पदयात्रा अभियान शुरू


कोरबा 09 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज से गौरव यात्रा की शुरूआत हुई। कोरबा विधायक व विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में कोरबा विधान सभा अंतर्गत 75 किलोमीटर गौरव यात्रा का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे कोरबा के गांधी चौक से हुआ। इस गौरव यात्रा के तहत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद व अन्य उपस्थित प्रमुख जनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरूआत किया इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं अतएव पार्टी के केन्द्रीय संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी राज्यों में गौरव यात्रा का आयोजन किया जावेगा।

इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा राज्य के सभी विधान सभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा, पार्टी के जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ किया जावेगा। यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि देश हित में कांग्रेस शासनकाल में किए गए कार्यों और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने, समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के उत्थान, बेरोजगार युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों एवं आम नागरिकों व किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए केन्द्र मेें भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपनाई जा रही गलत आर्थिक नीतियों के परिणामस्वरूप बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई और भ्रष्टाचार आदि के मुद्दों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराना है।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि आज से आरंभ हो रही यह गौरव यात्रा (पदयात्रा) गांधी चौक से आगे बढ़ते हुए रानीगेट से होते हुए इतवारी बाजार चौक से मोतीसागर पारा से सीतामणी चौक से ईमलीडुग्गू होते हुए भिलाईखुर्द पहुंचकर दोपहर विश्राम पश्चात शाम 4 बजे भिलाईखुर्द से सीतामणी से पुराना बस स्टेण्ड से राताखार होते हुए वार्ड क्र 01 पटेल पारा में पहुंच कर शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी। आज की यह यात्रा वार्ड क्रमांक 4, 6, 8, 7, 2 व वार्ड क्रमांक 10 तक की गई। इसी प्रकार यह पदयात्रा कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 59 वार्डों में आयोजित की जाएगी जो दिनांक 14 अगस्त तक चलेगी। कोरबा जिला अन्तर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में भी इसी प्रकार का आयोजन संबंधितजन प्रतिनिधियों के माध्यम से आयोजित किया जावेगा।


कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि उक्त पद यात्रा में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सीतामणी चौक से शामील हई और समापन के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं सहप्रभारी छ0ग0 संगठन चंदन यादव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीत से ख्याति प्राप्त कलाकारों ने समा बांध दिया।


उक्त कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं सहप्रभारी छ0ग0 संगठन चंदन यादव, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जयसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेश कुमार सहगल, श्रीकांत बुधिया, सुरेन्द्र लाम्बा, विकास सिंह, संतोष राठौर, सुरेश पटेल, कुसुम द्विवेदी, रोपा तिर्की, धरम निर्मले, अमरजीत सिंह, अमन पटेल, दुष्यंत शर्मा, गजानंद प्रसाद साहू, मनीष शर्मा, अरूण वर्मा-पार्षद, बच्चु मखवानी, पुरान दास, सनत दास, कुशाल चौहान, रामगोपाल यादव, बनवारी पाहुजा, भुनेश्वर राज, प्रदीप पुरायणे, मो. शाहीद, पुष्पा पात्रे, अमन दास साहू, अमर जायसवाल, लक्ष्मी महंत, मयंक पाण्डेय, सरदार अनमोल सिंह, महेन्द्र सिंह चौहान, द्रोपती तिवारी, प्रभात डड़सेना, राकेश पंकज, राकेश देवांगन, बृजभूषण प्रसाद, अशोक लोध, विजय यादव, शशी अग्रवाल, सोनी कर्ष, सिता भारती, पुनम केंवट, ज्येाति राजपूत, विजय धींवर, जय श्री राम, अश्वनी कौशिक, शेखबहादुर, गुलशन शाह, जागेन्द्र गोस्वामी, श्यामू यादव, छतबाई महंत, रानी तिवारी, पुन्या चौहान, पूनी बाई महंत, नरोत्तम दास, ओम प्रकाश महंत, राकेश सिंह सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करा रहे हैं।