हर घर तिरंगा का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है : डॉ प्रशांत बोपापुरकर

कोरबा, 09 अगस्त (वेदांत समाचार)। भारत छोड़ो आंदोलन दिवस की 80 वी वर्षगांठ पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को नमन करते हुए देश हित में काम करने व उच्च आदर्श स्थापित कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की शपथ लेने कमला नेहरू महाविद्यालय में भारत छोड़ो आंदोलन की 80 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों, रासेयो स्वयंसेवकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन का मकसद अंग्रेजों को क्रूरता को उजागर करना, देश को अंग्रेजों के आतंक से मुक्त कराने तथा जन जन तक राष्ट्रीयता व देश की आजादी की विचारधारा को विस्तारित करने की आवश्यकता बताई। यह अंग्रेजो के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आंदोलन था

जिसने संपूर्ण भारत के आम लोगों में राष्ट्रीयता का संचार करते हुए उन्हें आजादी के सपने देखने का अवसर प्रदान किया व उन्हें संघर्ष करने के लिए तैयार किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, हिंदी विभागध्यक्ष डॉ श्रीमती अर्चना सिंह, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती किरण चौहान, भूगोल विभागध्यक्ष ए के मिश्रा, संगणक विभागध्यक्ष अनिल राठौर, सहायक प्राध्यापक टी व्ही नरसिम्हम, डॉ श्रीमती ललिता साहू, वीणा विश्वास, मनीषा शुक्ला, डॉ सुनील तिवारी, कुणाल दास गुप्ता, बृजेश तिवारी ,आशुतोष शर्मा,वेदव्रत उपाध्याय, रुपेश मिश्रा, राकेश गौतम, श्रीमती निधि सिंह, मोहन मंजू, नितेश यादव, शंकर यादव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, अमृत श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, संजय रजक, महिपाल कहरा, व छात्र छात्राओं ने तिरंगा ध्वज हाथ में लेकर विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का सस्वर गान किया तथा आजादी के अमर शहीदों व सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए समाज के अन्य लोगों को जागरूक करने तथा उनमें राष्ट्रप्रेम बढ़े इसके लिए कार्य करने की अपील की।कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, राजेंद्र यादव, पूजा गुप्ता, रूपा यादव आदि का सराहनीय रुप से सक्रिय योगदान रहा। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य का तिरंगा ध्वज से किया गया सम्मान I

कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक वाय के तिवारी, वानिकी विभागध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी ने ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती किरण चौहान को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर तिरंगा ध्वज भेंट कर सम्मानित किया।