IND vs WI: कप्तान रोहित शर्मा को मिला आराम, मैच के बाद पूरी टीम को दिया ‘ज्ञान’, देखें वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच से आराम दिया गया। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने पूरी सीरीज को लेकर टीम इंडिया से बात की, जिसका वीडियो शेयर किया गया है।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मैच से कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने टीम की अगुवाई की। सीरीज खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित ने युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कुछ ऐसी बातें कहीं, जो साबित करती हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार से इस टीम ने सबक लेकर आगे का रास्ता तय किया है। रोहित ने कहा कि जिस तरह से हर खिलाड़ी टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहा है, वह देखना काफी अच्छा लग रहा है। रोहित ने साथ ही टीम को चेताया भी कि हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने अपने पहले दो मैच गंवा दिए थे और इसके बाद टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।

रोहित ने सीरीज जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में कहा, ‘हम हमेशा इस बारे में बात करते रहते हैं कि हम क्या करना चाहते थे, हम कैसे खेलना चाहते हैं, यह हमेशा चर्चा का विषय रहता है और दूसरी चीज होती है कि हम मैदान पर जाकर क्या करते हैं, किस तरह से कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हर कोई कोशिश करे, और ज्यादातर लोग मैदान पर गए और उन्होंने ऐसा किया।’

रोहित ने आगे कहा, ‘यह देखना मुझे सबसे अच्छा लगा। तो अब हम वह टीम नहीं जहां एक या दो मैच विनर हैं, हम सभी मैच जिताना जानते हैं। सबसे पहले मैं सबको शुक्रिया कहना चाहूंगा कि सब इस तरह की सोच को अपना रहे हैं और फिर मैदान पर उसके हिसाब से प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरी बात मानिए यह इतना आसान नहीं है, लेकिन हमने कोशिश की और सफल भी हुए। ज्यादातर मौकों पर हमने सफलता हासिल की, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारा इतना ही काम था, हमें यह लगातार करते रहना होगा।’