मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाकर लाखों की ठगी, FIR दर्ज…

रायपुर। मनीलांड्रिंग केस का डर दिखाकर साढ़े छह लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ठग ने चार माह के दौरान यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराया। एम आर कालोनी शैलेन्द्र नगर निवासी फरजाना बेग ने अपने साथ हुई इस ब्लैकमेल ठगी ‌ की रिपोर्ट शनिवार को कोतवाली में दर्ज कराई है। इस ठगी के लिए आरोपी ने दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने बताया कि 8130461250 नंबर का फोनधारक इस्लामुद्दीन ने शादी डाट कॉम में शादी करने का प्रस्ताव किया। और उसके बाद फरजाना से फोन पर सम्पर्क होने पर यूएसए से उपहार मे 1 डालर भेजा। उसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट एथॉरिटी एवं बैंक ऑफ अमेरिका दिल्ली शाखा का अधिकारी हूं कहकर 25 हजार डॉलर पार्सल आया है। मनी लॉड्रिंग के केस का भय दिखाकर गुगल पे एवं अपने बैंक खाता मे 6,50,450 रूपये ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की। कोतवाली पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]