श्रीदेवी ने जाह्नवी को कही थी ऐसी बात, सुनकर जाह्नवी बोली- ‘नाम तो रोशन करना पड़ेगा’

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां श्रीदेवी ने एक दफा उन्हें कहा था कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले मजबूत होना होगा। जाह्नवी कपूर ने नए इंटरव्यू में ये बात ही।

जाह्नवी कपूर के अपने हालिया इंटरव्यू में मां श्रीदेवी के बारे में बात की। बता दें साल 2018 में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। जाह्नवी कपूर ने ETimes को दिए गए हालिया इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर को लेकर मां श्रीदेवी के रिएक्शन की बात को याद किया। 

तुम्हारी पहली फिल्म की तुलना होगी मेरी 300 फिल्मों से 
जाह्नवी ने इंटरव्यू में अपने एंक्टिंग करियर की शुरुआत को लेकर बात की। जाह्नवी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उनकी मां श्रीदेवी उनसे कहा था- ‘लोग तुम्हारी पहली फिल्म की तुलना मेरी 
300 फिल्मों से करेंगे, इससे तुम कैसे डील करोगी?।’ इस बात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे पता है ये मेरे लिए बहुत मुश्किल है लेकिन अगर मैं एक्टिंग नहीं करूंगी तो मैं पूरी जिंदगी दुखी रहूंगी।’

जाह्नवी ने आगे कहा कि उनकी मां श्रीदेवी ने कहा था- ‘ये इंडस्टी इतनी कंफर्टेवल  नहीं है। तुम्हें यहां आगे बढ़ते रहना होगा। यहां तुम्हें बहुत तकलीफ भी मिलेगी, बहुत सी चीजों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए तुम्हें मजबूत होना पड़ेगा। इस इंडस्ट्री में डटे रहने के लिए तुम्हें अलग-अलग तरीकों से खुद को मजबूत बनाना होगा, बदलना होगा। लेकिन मैं नहीं चाहती तुम इन सब चीजों को सामना करो।’ 

नाम तो रोशन करना पड़ेगा
क्या लोगों मां श्रीदेवी की फिल्मों से आपके काम की तुलना करते हैं? इस सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा, ‘हां बेशक मेरी 4 फिल्मों की तुलना उनकी 300 फिल्मों से होती है। लेकिन मुझे बस कुछ और नहीं पता मुझे बस अपना शानदार एक्टिंग करियर बनाना है उनके लिए। नाम तो रौशन करना पड़ेगा। मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकती।’  जाह्नवी ने कहा कि वे अपने बेहतरीन काम से अपनी मां को गर्व महसूस करवाना चाहती हैं। जाहन्वी के एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले श्रीदेवी ने ये भी कहा था कि ये इंडस्ट्री बहुत टफ है, जिसके लिए जाह्नवी बहुत भोली और नरम दिल इंसान है। 

बता दें श्रीदेवी साल 1996 में प्रोडयूसर बोनी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी और उनकी दो  बेटियां जाह्नवी  और खुशी कपूर हैं। साल 1963 में जन्मी श्री अम्मा यंगर अय्यपन को इंडस्ट्री ने श्रीदेवी नाम दिया और फिर वे इसी नाम से फेमस हो गईं। श्रीदेवी को चांदनी, लम्हे, मिस्टर इंडिया, चालबाज, नगीना, सदमा और इंग्लिश विंग्लिश जैसी हिंदी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता था। पद्म श्री पुरस्कार विजेता इस अदाकारा ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपने प्रदर्शन से भी पहचान बनाई थी। उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।