कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधरोपण विविध प्रकार के पौधों से गुलजार रहेगा कलेक्टोरेट परिसर

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के उद्यान में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने चंदन, ट्रिमिलिया एवं विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण करने से उद्यान हराभरा रहेगा और यहां का वातावरण अच्छा रहेगा। पर्यावरण के संरक्षण एवं सर्वधन के लिए हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि उद्यान में व्यापक पैमाने पर साज-सज्जा एवं पौधरोपण किया जा रहा है। कलेक्टोरेट परिसर विविध प्रकार के पौधों से गुलजार रहेगा। यहां आने जाने वाले नागरिक वृक्ष की छाया में विश्राम कर सकेंगे। परिसर की हरियाली आगंतुकों के लिए खुशनुमा होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्रीमती इंदिरा देवहारी,खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, जिला साक्षरता मिशन समन्वयक श्रीमती रश्मि सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्रीमती सरोज सिंह, सतीश ब्योहरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।