10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की हुई घोषणा, 23 अगस्त से 29 अगस्त तक होगी परीक्षाएं

CBSE Compartment Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से आयोजित करेगा। जिसके लिए एग्जाम शेड्यूल(Exam Schedule)जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे 22 जुलाई को जारी किए गए थे। जो छात्र क्लास 10 और 12 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा (board exam)में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे, वे सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022(CBSE Compartment Exam 2022) के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

आखिर कार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के इम्प्रूवमेंट और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। सीबीएसई प्रेसिडेंट के अनुसार 12वीं के वार्षिक परीक्षा में इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट आये हुए विद्यार्थियों की परीक्षा एक ही दिन 23 अगस्त को आयोजित कि जाएगी। वहीं जिन विद्यार्थियों ने इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वही विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकते है। 10 वीं में इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट आने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। फिलहाल अबतक इम्प्रूवमेंट और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के समय सारणी ही जारी की हाई है । जबकि अभी परीक्षा केंद्र का भी चयन होना बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि सभी 12वीं और 10वीं सीबीएसई परीक्षार्थियों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।