आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए लखनऊ में तिरंगे की रंग वाली 10 किस्म की मिठाइयां बनाई गई हैं. इनमें तिरंगा बर्फी, तिरंगा घेवर, तिरंगा लड्डू और तिरंगा पेठा शामिल हैं.
Independence Day 2022: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में उल्लास और उमंग की लहर है. यूपी में भी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियां चल रही हैं. सभी राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर इसे मनाने की तैयारियों में जुटीं हैं. इस बीच आम जन से लेकर दुकानदारों और कारोबारियों में भी इसबार 15 अगस्त को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तिरंगे के प्रति प्रेम को लेकर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए लखनऊ में तिरंगे के रंग वाली 10 किस्म की मिठाइयां बनाई गईं हैं.
तिरंगे से बनी इन मिठाईयों में तिरंगा बर्फी, तिरंगा घेवर, तिरंगा लड्डू और तिरंगा पेठा शामिल हैं. तिरंगा मिठाइयां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं.
यूपी सरकार भी 15 अगस्त की तैयारियों में जुट गई है. सरकार ने प्रदेश के तीन करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. तिरंगा यात्रा इसबार कई मायनों में खास होने वाली है.
यूपी के सभी जिलों में हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पूरे प्रदेश में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चल रहा है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
पूरे यूपी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से लोगों को जोड़ा जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है.
[metaslider id="347522"]