धमतरी : खेल का जीवन में बड़ा महत्व, खिलाड़ियों को नियमित खेलना चाहिए : कलेक्टर

धमतरी, 5 अगस्त । केंद्रीय विद्यालय धमतरी के परिसर में चार अगस्त से तीन दिवसीय 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह स्पर्धा छह अगस्त तक चलेगा। स्पर्धा का शुभारंभ कलेक्टर पीएस एल्मा ने किया।

केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित 51वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद स्पर्धा के मुख्य अतिथि कलेक्टर पीएस एल्मा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया। विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पौधा भेंट

कर हरित स्वागत किया। संजय कुमार पवार संगीत शिक्षक और उनकी टीम ने सुमधुर स्वागत गीत तथा मनमोहक गुजराती नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतियोिगता स्थल पर कलेक्टर पीएस एल्मा ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का झंडा रोहण कर मशाल प्रज्ज्वलित किया। स्पर्धा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राइफल शूटिंग एवं खो-खो संघ के पदाधिकारियों तथा अनुरक्षक शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का एक बड़ा महत्व है। खिलाड़ियों को नियमित खेलते रहने की प्रेरणा दी। खेल को खेल के नियम से खेलने की अपील की है। वहीं प्राचार्य डा एसएस

धुर्वे ने बताया कि विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 और

अंडर-17 खो-खो तथा राइफल शूटिंग अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिका दोनों वर्गों की प्रतियोगिताएं होंगी। संगठन के नियम अनुसार रायपुर संभाग के लिए टीम का चयन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि खो-खो खेल प्रतियोगिता के लिए अंडर-14 की दो टीम तथा अंडर-17 की नौ टीम रायपुर संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आई हुई है। राइफल शूटिंग के लिए अंडर-14 वर्ग में दो बालक और तीन बालिका, अंडर-17 वर्ग में तीन बालक और दो बालिका एवं अंडर-19 वर्ग में चार बालक और तीन बालिका प्रतिभागी शामिल है। उन्होंने सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन से खेलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश देवांगन ने बच्चों को राष्ट्रमंडल खेल में सफलता हासिल करने वाले तथा प्रसिद्ध खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर सफल खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया। एस के पांडे खेल शिक्षक धमतरी ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति

के सदस्य उत्तम लाल कौशिक सिविल सर्जन धमतरी, डुमन लाल ध्रुव प्रचार-प्रसार अधिकारी जिला पंचायत धमतरी, मनोज कुमार सिंह, सत्यभामा सिन्हा, खो-खो एवं राइफल शूटिंग के रेफरी प्रखर श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, शैलेंद्र सिन्हा, मोती साहू, उमेश निर्मलकर, हेमलाल सिन्हा, हेमसिंग पटेल समेत विद्यालय के शिक्षक पीएल साहू, पवन वर्मा, बीआर यादव, रीमन देवांगन, योगिता, कविता, प्रदीप सिंहरावत, योगेश नेताम, द्रोण सिंह, लोकमान प्रजापति, राकेश चंद्रा, विद्यप्रकाश रामटेके, चोमेन्द्र हिरवानी, शिवानी कश्यप, जागृति साहू, रुद्राणी मानिकपुरी, नीलिमा बिश्वास आदि उपस्थित थे।