रायपुर।सीएम भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) तीन दिनों के दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आज दोपहर को रवाना हो रहे हैं। सीएम बघेल कल 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली आजादी का अमृत महोत्सव समिति और नीति आयोग की बैठकों में शामिल होंगे।
बघेल 6अगस्त को सुबह 11बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू( president draupadi) से पहली मुलाकात करेंगे । उसके बाद बघेल शिमला( shimla) जाएंगे जहां वे विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे। बघेल, विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सीएम का 8 की शाम रायपुर वापसी का कार्यक्रम है। सीएम बघेल 22 अगस्त को भोपाल के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद बघेल( baghel) का यह पहला भोपाल दौरा होगा। वे, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक पूर्व में 6 अगस्त को होनी थी जो पोस्टपोन की गई है। शाह के गृहमंत्री,बघेल के सीएम बनने के बाद यह दूसरी बैठक है।
[metaslider id="347522"]