झूम तराना महोत्सव में ड्राइंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

पीसीसी चीफ मरकाम ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

रायपुर । राष्ट्रीय स्तर पर झूम तराना महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना एवं छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हो रहा है। जिसमें आज तीसरे दिन ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में भ्रूण हत्या विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें कंचन आदिल सीनियर वर्ग जे वी कॉलेज प्रथम, कृतिका रामचंद्रन एमिटी यूनिवर्सिटी द्वितीय एवं श्रुति जंघेल केपीस खुटेलाभाटा तृतीय रही।

वही जूनियर वर्ग में समृद्धि गुप्ता रेडिएंट वे स्कूल प्रथम, खुशी अग्रवाल वीर छत्रपति स्कूल द्वितीय तथा शुभांगी राठौर व आयुषी साहू केपीएस सरोना संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। दोनो वर्गों में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया, साथ ही निजी तौर पर भी नगद राशियां प्रदान की गई। इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत कत्थक, भारत नाट्यम, उड़िसी, फॉक, सेमी क्लासिकल, इंडियन क्लासिकल कूची पुड़ी एवं वेस्टर्न नृत्य प्रतियोगिता लगातार चल रही है जिसके वजेताओं की घोषणा व पुरस्कार वितरण 6 अगस्त को किया जायेगा। इस अवसर पर पद्मश्री मदन चौहान, प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा, साहित्यकार कुणाल शुक्ला, विकास तिवारी, सुमित्रा घृतलहरे उपस्थित हुए।