New CJI of India:  जस्टिस यूयू ललित हो सकते है देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने की केंद्र से सिफारिश

नई दिल्ली : जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केद्र से की है.  प्रधान न्यायाधीश ने निजी तौर पर अनुशंसा पत्र की कॉपी न्यायमूर्ति ललित को सौंपी.

24 अप्रैल 2021 को चीफ जस्टिस बने थे रमणा

न्यायमूर्ति रमणा ने 24 अप्रैल 2021 को देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पद संभाला था. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति एस. ए. बोबड़े की जगह ली थी. सीजेआई 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.

न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल महीने से कम का होगा

न्यायमूर्ति ललित के अगला सीजेआई नियुक्त होने पर उनका कार्यकाल तीन महीने से भी कम का होगा, क्योंकि वह इस साल आठ नवंबर को रिटायर होंगे.