वजन त्यौहार को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह, जिले में 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार का आयोजन


दन्तेवाड़ा, 03 अगस्त 2022। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए उत्साह के साथ वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। 1 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई का मापन लिया जा रहा है। वहीं 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करते हुए प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराने हेतु प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगा कर कुपोषण की दर को कम करना है। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाइन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है।


वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाएं द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर बच्चों और शिशुवती माताओं को खानपान में पौष्टिक आहार को शामिल करने के साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित सलाह भी दे रही हैं। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 अगस्त तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी पालकों, समाज के मुखिया, जन प्रतिनिधियों से आग्रह है कि उक्त दिवस में 0 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में लाकर वजन करायें व लक्षित परिवारों को प्रोत्साहित करें।