बिलासपुर: टोनही बोलने पर युवक की हत्या, पड़ोसी की मां पर करता था जादू-टोने का शक; तंग आकर उसके बेटे ने ही ले ली जान

बिलासपुर। जिले में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार रात एक युवक ने अपने पड़ोसी की सब्बल मारकर हत्या कर दी। पड़ोसी के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते थे। इसके चलते वह युवक के घर आकर उसकी मां पर जादू-टोने का आरोप लगाते हुए टोनही बोलता था। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। पिछले 23 दिनों में जिले में 12 लोगों की हत्या हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम हरदी निवासी हीरो लाल खांडे (32) के परिवार के सदस्य बीमार रहते थे। इस पर वह अपने पड़ोसी महिला और शिवकुमार बघेल की मां पर जादू-टोना करने का शक करता था। वह अपने परिवार के सदस्यों का इलाज करा रहा था। फिर भी उनकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी। इसके चलते वह आए दिन शिवकुमार बघेल के घर के पास जाकर उसकी मां को टोनही कहकर गाली देता था।

नहीं माना तो कर दी हत्या
मंगलवार देर शाम शिवकुमार के घर के पास जाकर हीरो लाल गाली देने लगा। शिवकुमार ने उसे गाली देने से मना किया। इसके चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। आए दिन के विवाद से परेशान शिव कुमार सब्बल लेकर आया और हीरोलाल पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिकार कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

आए दिन मां को बोलता टोनही, इसलिए मार डाला
इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। TI सुमंत साहू ने आरोपी से पूछताछ की, तब उसने बताया कि हीरोलाल उसकी मां को आए दिन टोनही बोलकर गाली देता था। बार-बार उसे समझाइश देकर शांत कराता रहा। इसके बाद भी वह नहीं माना और फिर गाली देने लगा, तब उसने सब्बल से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

23 दिन में 12 लोगों की हुई हत्या

  • 31 जुलाई को सिविल लाइन क्षेत्र में 17 साल के लड़के ने पिता से हुए विवाद का बदला लेने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासा चौक निवासी सतीश तिवारी (22) पिता विजय तिवारी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
  • 31 जुलाई को कोनी क्षेत्र के बिरकोना रोड में 30 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी, उसका चेहरा जला हुआ था।पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद उसके चेहरे को जलाने की आशंका है।
  • 29 जुलाई को सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह निवासी दसवीं कक्षा के छात्र राकेश यादव (16) की उसके दोस्त अमित ध्रुव ने हरेली पर्व की रात चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
  • 29 जुलाई को कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार में तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलपान निवासी युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था।
  • 29 जुलाई को सकरी में बाइक को धक्का देने के विवाद में गाली गलौज कर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
  • 23 जुलाई को सरकंडा क्षेत्र के लगरा में चरित्र शंका पर ग्राम पौंसरा के धुरीपारा निवासी धनेश धुरी (25) ने अपनी पत्नी बृहस्पति बाई धुरी के गले में शराब की बोतल से वार कर हत्या कर दी थी।
  • 18 जुलाई को रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले (30) को उसके भतीजे मुकेश उर्फ चिंटू पाटले (24) ने सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
  • 17 जुलाई को मस्तूरी थाना क्षेत्र के वेदपरसदा में लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति की पत्नी, ससुर व सास सहित अन्य ने मिलकर टंगिया और चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
  • 12 जुलाई को सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगरापारा निवासी प्रकाश ठाकुर (26) के सिर में पत्थर कुचलकर उसके शराबी ममेरे भाई ने प्रदीप ठाकुर मौत के घाट उतार दिया था।
  • 11 जुलाई को सरकंडा के अशोक नगर मुरुम खदान के पास रहने वाला पवन वस्त्रकार (25 साल) हलवाई का काम करता था। उसकी गर्लफ्रेंड को छेड़ने का विरोध करने पर पड़ोस में ही रहने वाले मिथिलेश निर्मलकर (24) ने डंडा व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी।
  • 10 जुलाई को सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे के साथ पहले अप्राकृतिक कृत्य किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।