उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिन जोरदार बारिश का अलर्ट, इन बातों का रखें खास ख्याल

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन यूपी के कुछ जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान है। खास तौर पर पूर्वांचल के तराई वाले इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रशासन से कहा है कि वो लोगों को आगाह कर दें कि अगले दो दिन वो बेहद सतर्कता बरतें।