पाकिस्तान के खिलाफ पचासा ठोककर टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची स्मृति मंधाना

कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर स्मृति मंधाना अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पोजीशन पर पहुंच गयी हैं। अपने अर्धशतक के बाद मंधाना ICC टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने करियर की बेस्ट टी-20 रैंकिंग पर पहुंच गयी हैं। मंधाना जारी की गयी ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरी पायदान पर पहुंच गयी हैं।  मंधाना के करियर की यह बेस्ट रैंक है। पाकिस्तान के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलते हुए मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ते हुए मंधाना ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बराबर दो रेटिंग पॉइंट्स के अंदर पह्गुंच गयी हैं।  मेग लेंनिंग रैंकिंग में अभी भी टॉप स्पॉट पर  बनी हुई हैं। 
वनडे फॉर्मेट में रह चुकी है टॉप रैंक पर मंधाना 
वनडे फॉर्मेट में मंधाना ICC की की रैंकिंग में टॉप पर रह चुकी है। 2019 में अपने करियर में पहली बार ICC की टी-20 रैंकिंग में तीसरी पोजीशन पर पहुंची थी। पिछले साल अक्टूबर में वह इससे पहले टी-20  में तीसरी पोजीशन पर रहीं थीं। 

 4 रैंक ऊपर पहुंची हरमनप्रीत
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 4 रैंक की बढ़त की है। इसी के साथ वह 14वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंदों में  91 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स दो स्लॉट ऊपर पहुंच गयी हैं। ऑस्ट्रेलिया की आल राउंडर एश्ली गार्डनर ने तीनों की फॉर्मेट की रैंकिंग लिस्ट में बढ़त दर्ज की है।  गौरतलब है कि गार्डनर ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली थी। आल राउंडर्स की पोजीशन में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 3 पर पहुंच गयी हैं।  

बॉलर्स की रैंकिंग में हुए हैं ये बदलाव 
ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज जेस जॉनसन ने 2 रैंकिंग की सुधार की है। इंग्लैंड की सोफी एक्स्लेस्टन लिस्ट में टॉप पर हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जॉनसन ने 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे। भारतीय मध्यम गति गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपने करियर  की बेस्ट बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। ICC की नई रैंकिंग में रेणुका 49वीं रैंक पर हैं । 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]