वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी मैदान पर अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर खेलने उतरे। दरअसल टीम इंडिया का लगेज देरी से आया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट को बारिश या खराब मौसम की वजह से तो कई बार देरी से शुरू किया गया है, लेकिन टीम का लगेज समय से ना पहुंचने पर मैच का समय बढ़ाना बहुत ही चौंकाने वाला लगता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऐसा ही कुछ हुआ। टीम इंडिया का लगेज समय से नहीं पहुंचा था, जिसके चलते मैच को करीब 2-2.5 घंटे की देरी से शुरू किया गया। खिलाड़ियों की जर्सी की ऐसी दिक्कत आ गई थी कि मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह के नाम की जर्सी पहन रखी थी। अर्शदीप ने खुद अपने नाम की जर्सी पहनी थी, जबकि आवेश खान और सूर्यकुमार यादव भी उनके नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे।
इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच के कई स्क्रीनशॉट फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए और इसको लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।
‘सूर्या को बर्बाद ना करो’, जानिए क्यों रोहित शर्मा पर भड़के श्रीकांत
सूर्यकुमार जब आउट होकर लौट रहे थे, तो उनकी जर्सी पर अर्शदीप लिखा था और फैन्स की नजर से वह बच नहीं पाए। अर्शदीप ने वैसे इस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत के दरवाजे तक लेकर भी चले गए थे, लेकिन अर्शदीप की जर्सी पहने आवेश खान आखिरी ओवर में 10 रन बचा नहीं पाए और भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और आज दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है।
[metaslider id="347522"]