WI vs Ind: क्या तीसरे T20I मैच के लिए टीम इंडिया में होगा कोई बदलाव, जानिए कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

WI vs Ind 3rd T20I Probable Playing XI:  वेस्टइंडीज के खिलाफ आज होने वाले तीसरे T20I मैच के लिए क्या टीम इंडिया में कोई बदलाव होगा या फिर वही प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतरेगी, जो दूसरे मैच में थी।  

महज 24 घंटे से भी कम समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम क्या किसी बदलाव के साथ उतरेगी या मेजबान टीम में कोई बदलाव होगा, ये जान लीजिए, क्योंकि ये मुकाबला काफी खास है। इस सीरीज का ये आखिरी मैच है, जो कैरेबियाई सरजमीं पर होगा, क्योंकि सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में शायद कोई बदलाव नहीं होगा। भले ही टीम दूसरा मैच हार गई है, लेकिन मैनेजमेंट किसी भी प्रकार का बदलाव करने से बचेगा। हालांकि, ओपनिंग जोड़ी अभी भी सभी के लिए पहेली बनी हुई है। पता नहीं मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव से क्यों ओपनिंग करा रहा है। वहीं, आने वाले तीन मैच श्रेयस अय्यर के लिए भी अहम हैं। 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और अर्शदीप सिंह

मेजबान वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो सीरीज में बराबरी कर चुकी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम बदलाव करने से बचेगी, क्योंकि सेंट किट्स में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम उतरी थी, वो संयोजन अच्छा था। हालांकि, वहां स्पिनर्स की कमी खली थी, लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, जिससे टीम इंडिया 150 रन से पहले ही ढेर हो गई थी। 

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]