केन्द्रीय मंत्री  नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री इंदौर में करेंगे 2,300 करोड़ रुपये लागत की 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

इंदौर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर आएंगे।

 

दोपहर 12 बजे दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 1.45 पर मुख्यमंत्री उज्जैन के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि गडकरी दोपहर तीन बजे रवींद्र नाट्यगृह में संस्था जनआक्रोश के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम पांच बजे बास्केटबाल कांप्लेक्स में आयोजित नाना महाराज तराणेकर समारोह में सम्मिलित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव व केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ भी इंदौर आएंगे।

 

 

होगा फायदा – 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इन सड़क परियोजनाओं से इंदौर से अन्य हिस्सों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सड़क तंत्र मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी। उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

 

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात –

राऊ सर्कल पर छह लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन (लागत : 43.62 करोड़ रुपये)

इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच फोर लेन सड़क के काम की शुरुआत (लागत : 1,162.80 करोड़ रुपये)

तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम (लागत : 31.54 करोड़ रुपये)

इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच फोर लेन सड़क का भूमिपूजन (1,011.29 करोड़ रुपये)

इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत (लागत : 42.58 करोड़ रुपये)

10 दिनी मराठी नाट्य स्पर्धा की शुरुआत आज ‘खिडक्या’ से

सानंद न्यास द्वारा आयोजित दस दिनी मराठी नाट्य स्पर्धा सोमवार से शुरू होने जा रही है। 10 अगस्त तक जारी रहने वाली इस स्पर्धा में प्रतिदिन शाम 7 बजे से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागृह में मराठी नाटक प्रस्तुत होंगे। आयोजन की शुरुआत संस्था नाट्यभारती समूह द्वारा ‘खिडक्या’ से होगी। श्रीराम जोग के निर्देशन में यह नाटक मंचित होगा। विजेताओं को सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा व नेपथ्य श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। मराठी रंगमंच व मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित हो रही इस स्पर्धा में हर दिन अलग-अलग समूह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

 

ह होगा फायदा – 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इन सड़क परियोजनाओं से इंदौर से अन्य हिस्सों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सड़क तंत्र मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी। उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात –

राऊ सर्कल पर छह लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन (लागत : 43.62 करोड़ रुपये)

इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच फोर लेन सड़क के काम की शुरुआत (लागत : 1,162.80 करोड़ रुपये)

तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम (लागत : 31.54 करोड़ रुपये)

इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच फोर लेन सड़क का भूमिपूजन (1,011.29 करोड़ रुपये)

इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत (लागत : 42.58 करोड़ रुपये)

 

10 दिनी मराठी नाट्य स्पर्धा की शुरुआत आज ‘खिडक्या’ से

सानंद न्यास द्वारा आयोजित दस दिनी मराठी नाट्य स्पर्धा सोमवार से शुरू होने जा रही है। 10 अगस्त तक जारी रहने वाली इस स्पर्धा में प्रतिदिन शाम 7 बजे से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागृह में मराठी नाटक प्रस्तुत होंगे। आयोजन की शुरुआत संस्था नाट्यभारती समूह द्वारा ‘खिडक्या’ से होगी। श्रीराम जोग के निर्देशन में यह नाटक मंचित होगा। विजेताओं को सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा व नेपथ्य श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। मराठी रंगमंच व मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित हो रही इस स्पर्धा में हर दिन अलग-अलग समूह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

 

 

यातायात सुधार पर कार्यशाला और ग्रंथ विमोचन आज

 

शहर को यातायात की दृष्टि से सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए संस्था जन आक्रोश इंदौर द्वारा सोमवार दोपहर 2 बजे रवींद्र नाट्यगृह में कार्यशाला आयोजित केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुक्यातिथ्य में कार्यशाला अायोजित की जा रही है। अायोजन में सांसद शंकर लालवानी, नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनआक्रोश संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. अनिल लद्दड़, संस्थापक सचिव रवींद्र कासखेड़ीकर व इंदौर शाखा के समन्वयक डा. श्यामकांत जोशी भी उपस्थित होंगे।

 

 

https://twitter.com/jdjsindore/status/1553987385280450560?s=20&t=Q36ImAadGiT1sPi_YTfvnA