Vedant Samachar

CG NEWS: रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को सौंपा प्रमाण पत्र

Vedant Samachar
1 Min Read

दंतेवाड़ा,20 फ़रवरी 2025(वेदांत समाचार)। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिला पंचायत दंतेवाड़ा के 6 निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य निर्वाचन के लिये सारणीकरण आज जिला पंचायत में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा ने सारणीकरण के पश्चात निर्वाचन परिणाम घोषित कर निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

जिला पंचायत दंतेवाड़ा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 1 से तिलेश्वरी नागेश, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से कमला नाग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से अरविन्द कुंजाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से ममता मंडावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से सुलोचना कर्मा और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से प्रवीण राणा को निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान सम्बन्धित निर्वाचित अभ्यर्थियों सहित उनके निर्वाचन अभिकर्ता और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि उक्त निर्वाचन क्षेत्रों के लिये प्रथम चरण में 17 फरवरी को मतदान हुआ था। जिला पंचायत दंतेवाड़ा के शेष दो निर्वाचन क्षेत्रों हेतु द्वितीय चरण में 20 फरवरी तथा तृतीय चरण में 23 फरवरी को मतदान निर्धारित है। इस मौके पर पंचायत उप संचालक मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article