अम्बिकापुर । पीएमजीएसवायके कायर्पालन अभियंता ने बताया है कि अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कटिंगा-लोसगी-कुन्नी सड़क के किनारे नाली के निर्माण होने से जल भराव की समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क की आरडी में 1.85 मीटर सोल्डर छोड़कर सीसी नाली बनाने का प्रावधान है, लेकिन नगर पंचायत की ओर से वाटर सप्लाई के लिए पाईप लाइन पड़ने व सड़क के किनारे बने 4-5 सेप्टिक टैंक पड़ने के कारण नाली का निर्माण नहीं किया जा सका है। पाईप लाइन सिफ्टिंग होने के बाद नाली निर्माण होने से सड़क में जल भराव की समस्या दूर हो जाएगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]