राजनांदगांव जिलें में 9 नए विद्युत उपकेन्द्रों की मिली स्वीकृति

166 गांवों के किसानों एवं उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले में 9 नये 33/11 के0व्ही0 विद्युत सबस्टेशनों के निर्माण की स्वीकृति दी है। विद्युत विकास के कार्याे के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा 20 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में नये विद्युत सबस्टेशनों की स्वीकृति दी गई है।



राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभिंयता टीके मेश्राम ने बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में 20 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इन उपकेन्द्रों हेतु कुल 71 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 32.95 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइनें, कुल 9 3.15 एम0व्ही0ए0 का पॉवर ट्रांसफार्मरों को स्थापित किया जायेगा। उन्होने बताया कि ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा,  एवं बम्हनी में नये 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य प्रांरभ भी हो चुके हैं। ग्राम अरसीटोला, चारभांटा, पटेवा, बम्हनी, सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खुड़मुड़ी एवं धोधा में नये 33/11 के0व्ही0 विद्युत सबस्टेषनों के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से इन अंचलों के कुल 166 गांवो के किसानों तथा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।