भिलाई । पवित्र श्रावण मास में अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में शिव पुराण कथा महायज्ञ का आयोजन जारी है। यहां वृंदावन के संत राजेंद्र महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण सुनने बड़ी तादाद में रोजाना श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
कथा के छठवें दिवस बुधवार को राजेंद्र महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंग पार्थिव निर्माण, रुद्राभिषेक की महिमा, सत रूद्र संहिता के अंतर्गत भगवान भूत भावन तथा माता भगवती पार्वती के पुत्र गणेश का जन्म, कैलाश का पवित्र मंगल प्रदान करना, दिव्य मंगल बधाई गान उक्त क्रम से भोजपुरी के द्वारा, महाकाल के प्रमुख दर्शन, तारों की कथा, एकादश रूद्र अवतारों की कथा, हनुमान अवतार, महेश अवतार, अवधूत अवतार व राजेश्वर अवतार का वर्णन, द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का वर्णन, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकाल, ओमकारेश्वर, भीमाशंकर व काशी विश्वेश्वरा की उत्पत्ति पर सविस्तार प्रसंग सुनाया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सनातन प्राणी को भगवान के दिव्य धामों के दर्शन करना चाहिए। जिसमें कोई प्राणी अगर अपने जीवन में एक बार भी द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करता है तो शिव भक्ति को प्राप्त करता है।
इस दौरान भक्तों को भगवान गणनायक गणेश के दिव्य विवाह की कथा के साथ झांकी का भी दर्शन कराया गया। वहीं दिव्य सखियों के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विवाह की झांकी को देखकर के समस्त श्रोता समुदाय शिव भक्ति में सराबोर हो गया।
छठवें दिन के उत्सव के मुख्य जजमान उषा-संतु अग्रवाल न्यू खुर्सीपार ने बड़े ही उत्सव के साथ में पूजन किया। कथा के मुख्य यजमान संगीता-नेमीचंद्र अग्रवाल के साथ मंजू-प्रभुनाथ बैठा व आशा-कैलाश अग्रवाल पूजन के मुख्य यजमान रहे।
प्रसाद सहयोगी मीणा-अशोक बंसल, सुमन शर्मा, कार्यकारिणी स्वागत उषा झा, मोनिका, ममता,दिलीप, गायत्री-नेतराम अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, गीता-डॉक्टर विजय गोयल, सुशीला-गोपाल केसरवानी, रश्मि-राजेश अग्रवाल, सावित्री-अनिल अग्रवाल, पूनम-प्रहलाद गोयल, इति-जगदीश धुर्वे, माया-राम भगत अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, शारदा-प्रदीप सिंघानिया, प्रियंका-श्रीकांत अग्रवाल, झांकी की व्यवस्था अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सरला-विनोद अग्रवाल,प्रचार प्रसार व्यवस्था अनीता-अशोक अग्रवाल, अग्रसेन भवन के महासचिव रतन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुमन-माली राम गोयल, आचार्यों की व्यवस्था पूजन पाठ की व्यवस्था प्रेमा गर्ग, इति धुर्वे, सुशीला केसरवानी, आचार्य राजेश शास्त्री, आचार्य प्रकाश शास्त्री, देवेंद्र शास्त्री, दीपक शास्त्री,अजय दुबे,अनूप व अन्य लोगों ने दुग्ध अभिषेक,जलाभिषेक, कमल धन पुष्पों से बेलपत्र से अर्चन पूजन किया एवं दिव्य आरती उतारी गई।
[metaslider id="347522"]