Netflix Password अब नहीं हो सकेगा शेयर, कंपनी ने निकाला ये नया तरीका, जानिए

नई दिल्ली। एक नए फीचर add a home की टेस्टिंग कर रही है. इसकी मदद से कंपनी Free password sharing बिजनेस को खत्म करने की योजना बना रही है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में चिली, कोस्टा रिका और पेरू में रहने वाले यूजर्स के लिए “Add Extra Member” विकल्प लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत आपके घर के बाहर के लोगों को आपके नेटफ्लिक्स खाते का उपयोग करने के लिए भुगतान करना होगा. वहीं अभी तक यह फीचर भारत में नहीं आया है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (video streaming platform) ने अब कुछ और क्षेत्रों में इसी तरह के फीचर की घोषणा की है, जिसे Add a Home नाम दिया गया है.

आपको बता दें Netflix अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास जैसे देशों में नए “Add a Home” विकल्प का परीक्षण शुरू करेगी. नेटफ्लिक्स ने अभी तक भारत में यूजर्स से अपने घरों के बाहर पासवर्ड साझा करने के लिए शुल्क लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन आने वाले समय में ऐसे शुल्क दूसके देश में लिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था कि वह साल के अंत तक सभी यूजर्स से अपने नेटफ्लिक्स खाते के पासवर्ड साझा करने के लिए शुल्क लेना शुरू कर देगी.

वहीं Netflix का नया “Add a Home” बटन अगले महीने से कुछ क्षेत्रों में देखा जाएगा. एक बार यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद, इन क्षेत्रों में हर एक नेटफ्लिक्स खाते में एक Home शामिल होगा. इसके तहत एक ही घर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी डिवाइस पर प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेगा. अब, अगर आप किसी और को अपने नेटफ्लिक्स खाते का उपयोग करने की अनुमति देना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए शुल्क देना होगा. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि बेसिक Netflix प्लान पर यूजर एक अतिरिक्त घर जोड़ सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स दो और तीन अतिरिक्त घर जोड़ सकेंगे. नेटफ्लिक्स इन क्षेत्रों में यूजर्स को यह कंट्रोल भी दे सकते है कि उनके खाते का उपयोग कहां किया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]