दुर्ग। दुर्ग में पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार (CAR) तीन दिन बाद रेस्क्यू टीम को मिल गई है। कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया। अब तक एक शव को कार के भीतर से बरामद किया गया है। शव रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली का बताया जा रहा है। वह पचपेड़ी नाका क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। कार भी रायपुर की ही बताई जा रही है। बहरहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बतादें, रविवार को घटना के वक्त यहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। CAR 4-5 लोग भी सवार थे। रविवार के बाद से ही सभी की तलाश की जा रही थी। बीते तीन दिनों से कार की तलाश की जा रही थी। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब बुधवार को दोपहर को कार मिली है। जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसके परिवार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है मृतक निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
इससे पहले कार (CAR) में कितने लोग सवार थे? कार (CAR) नदी में गिरते हुए किसी ने देखा? कार (CAR) कौन सी थी? बैरिकेड्स खोलकर क्या कार नदी में खुदकुशी करने के उद्देश्य से गिराई गई? इन सभी सवालों का जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा था। घटना को हुए 72 घंटे बीत गए थे। रायपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। एनडीआरएफ और SDRF की टीम मिलकर तीसरे दिन भी अपनी तलाश जारी रखे हुए थे।
SDRF के प्रभारी के अनुसार, जिस व्यक्ति ने कार को नदी में बहते देखा है उसके दावे के आधार पर वह लोग नदी में तलाश कर रहे थे।
[metaslider id="347522"]