एकीकृत बाल विकास विभाग परियोजना माकड़ी के भण्डारगृह से रेडी टू ईट फूड चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिवहन मे उपयोग वाहन मारूती इको वेन को किया गया जप्त, चोरी के आरोपी तुलाराम नाग, संतोष बघेल एवं रविन्द्र नाग को किया गया गिरफ्तार।

कोंडागांव,20 जुलाई (वेदांत समाचार)। प्रार्थी संजय पोटावी पिता रूपजीराम पोटावी, उम्र 34 वर्ष, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना माकड़ी की रिपोर्ट छ.ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से प्राप्त रेडी टू ईट के 12 बोरी को तुला राम नाग, निवासी ग्राम करमरी, थाना माकड़ी द्वारा रेडी टू ईट भण्डारगृह से चोरी करना पाये जाने से संबंधित विभाग द्वारा गठित जाॅच समिति द्वारा जाॅच के पष्चात थाना माकड़ी को जाॅच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें साक्ष्यो के आधार पर तुला राम नाग पिता सोमारूराम नाग उम्र 45 वर्ष, निवासी करमरी द्वारा चोरी करना पाये जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 42/2022 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में 411,34 भादवि जोड़ी गई है। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी श्री राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोण्डागांव श्री निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना माकडी से टीम गठित कर आरोपी तुला राम नाग पिता सोमारूराम नाग, उम्र 45 वर्ष, निवासी करमरी थाना माकड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए माह मई 2022 में भण्डारगृह से रेडी टू ईट को संतोष बघेल पिता जयराम बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी माकड़ी के वाहन मारूती इको वेन में लोड कर रविन्द्र नाग पिता आषाराम नाग उम्र 43 वर्ष, निवासी माकड़ी को बेचना बताया ।

एकीकृत बाल विकास विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट एवं तुलाराम नाग के बताये अनुसार संतोष बघेल जयराम बघेल उम्र 32 वर्ष एवं रविन्द्र नाग पिता आषाराम नाग उम्र 43 वर्ष, निवासी माकड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संतोष बघेल अपने ईको वेन वाहन से भण्डारगृह से उक्त रेडी टू ईट को रविन्द्र नाग के घर मे छोड़ने में सहयोग करना स्वीकार किया एवं रविन्द्र नाग, तुलाराम नाग से रेडी टू ईट लेना स्वीकार किया और जिसे उपयोग करना बताया ।

आरोपियों द्वारा चोरी की घटना करना पाए जाने से आरोपी तुलाराम नाग, संतोष बघेल एवं रविन्द्र नाग को दिनांक 20.07.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेष किया गया।

उक्त कायर्वाही मेें निरीक्षक सोनसिंह सोरी, उपनिरीक्षक अनंत पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राकेश भोयर एवं टीम का कार्य सराहनीय रहा।