काली गर्दन, घुटने और अंडरआर्म्स के लिए रामबाण है ये नुस्खा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

क्या आप अपने काली गर्दन, घुटने और अंडरआर्म्स के कारण स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन पाती हैं? अगर हां तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां हम बता रहे हैं छुटकारा पाने के आसान घरेलू तरीका।

Home Remedy: स्लीवलेस कपड़े और शॉर्ट ड्रेस पहनना हर महिला को पसंद होता है। इस चिपचिपे मौसम में जब ह्यूमिडिटी और गर्मी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हल्के कपड़े सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं। हालांकि कई बार महिलाएं अपनी डार्क गर्दन, कोहनी, अंडरआर्मस के कारण इस तरह के कपड़े पहनने से कतराती हैं। क्योंकि शरीर के कुछ अंगों के डार्क होने पर उन्हें शर्मिंदगी होती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां बता रहे हैं एक घरेलू नुस्खा जो इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रामबाण है। 

जब शरीर के किसी भी हिस्से पर डेड सेल्स इकट्ठा होते रहते हैं, तो ये काले स्पॉट का रूप ले लेते हैं। इन अंगों की रंगत निखारने के लिए केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाए आप इस घरेलू उपाय को अपना सकती हैं।

क्या है नुस्खा

काले शरीर के अंगों से छुटकारा पाने के लिए आपको चाहिए 
– कॉफी 
– हल्दी
– चावल का पानी
– कच्चा आलू 

कैसे बनाएं और लगाएं 

इसे बनाने के लिए एक कटोरीनें कॉफी और हल्दी को लें। फिर इसमें चावल का पानी डालें और फिर अच्छे से मिक्स करें। कच्चे आली को दो हिस्सों में काट लें और फिर एक आलू पर इस मिश्रण को डालें और फिर अपने काले अंगों पर गोलाकार आकार में घुमाते हुए इस्तेमाल करें। 

इस तरह से भी बना सकते हैं

इसे बनाने का दूसरा तरीका है कि एक कटोरी में कॉफी, हल्दी, चावल का पानी अच्छे से मिक्स करें। फिर आलू को कद्दूकस करें और फिर इसमें  मिला दें। अच्छे से मिक्स करें और फिर पैक की तरह लगाएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]