कोरबा,19 जुलाई (वेदांत समाचार ) । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश के सम्मान व गौरव का पवित्र प्रतीक है इसके रंग हमें शांति, त्याग, प्रगति तथा समृद्धि का परिचय देते हैं जो देशवासियों को सक्रिय रखकर उन्हें जोड़ती है तथा राष्ट्रीयता का भाव भरती है हम सभी का कर्तव्य है कि हम उसके पीछे के संघर्षों को याद करें व उनसे सबक लेकर आगे बढ़ें। उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर द्वारा महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए प्राध्यापकों व स्वयंसेवकों के समक्ष व्यक्त किए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर देशवासियों के मन में आजादी से जुडी संबंधित घटनाएं, महापुरुषों का योगदान, उनके कार्यों से मिलने वाली सीख तथा जन जन के मन में राष्ट्रीयता के भाव देश के प्रति कर्तव्य व मानवीय मूल्यों को पहुंचाने का कार्य कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने जिस देश मे बहे पावन गंगा चलो लहराए हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम रासेयो स्वयंसेवकों को घर घर तक पहुंचने का आह्वान किया है। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी द्वय जी एम उपाध्याय व प्रीति द्विवेदी ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर को तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का ध्वज संहिता के अनुरूप सम्मान पूर्वक फहराया जाना, उचित संधारण आदि की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के माध्यम से समुदाय में विस्तारित करने की कार्ययोजना बनाई गई है जिसके लिए गोद ग्राम तथा अन्य स्थानों में अभियान चलाकर राष्ट्रीयता तथा देश प्रेम की भावना का विस्तार करते हुए 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा का कार्य स्वयंसेवक करेंगे। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भूगोल विभाग के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा, संगणक विभाग के अध्यक्ष अनिल राठौर, वानिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक टी व्ही नरसिम्हम, कुणाल दास गुप्ता, वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश, पटेल पूजा गुप्ता आदि उपस्थित थे।
*शहर के रासेयो इकाइयों के वरिष्ठ स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण — शासकीय ई वी पी जी अग्रणी महाविद्यालय की वरिष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका कु प्रीति साहू, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की रोशनी गेंदले, प्रिया राजपूत तथा कमला नेहरू महाविद्यालय की पूजा गुप्ता व जयप्रकाश पटेल को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी प्रदान कर गोद ग्राम व बस्तियों में अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया तथा संपादित गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के लिए जिला संगठक वाय के तिवारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।
[metaslider id="347522"]