अब ऑटोमैटिक सिस्टम से मिलेगी हवा की दिशा व जल स्तर की जानकारी

अगले माह से काम करना शुरू करेगा सिस्टम

अम्बिकापुर। हवा की गति, दिशा, रेनगेज व जलाशय का जल स्तर की जानकारी अब ऑटोमैटिक सिस्टम से मोबाइल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए वृहद जलाशयों में ऑटोमैटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं जो अगस्त माह से काम करना शुरू कर देंगे।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता  एनसी सिंह ने बताया है कि जल संसाधन विभाग के निर्देश पर जल मौसम विज्ञान संभाग रायपुर के द्वारा सभी वृहद जलाशयों में यह ऑटोमैटिक सिस्टम लगाया जा रहा है। जिले के श्याम घुनघुट्टा, कुंवरपुर, बरनई एवं बांकी जलाशय में जल मौसम विज्ञान संभाग रायपुर के द्वारा ऑटोमैटिक सिस्टम लगाए गए हैं। सिस्टम से संबंधित समस्त कार्य जल मौसम विज्ञान संभाग रायपुर के द्वारा ही कराये जा रहे है।