कोरबा : राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना, जिले से 22 एवं प्रदेश के 80 खिलाडी दिखाएंगे रिंग में दांव पेंच

कोरबा,18 जुलाई (वेदांत समाचार)। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा कलकत्ता के सत्यजीत राय इनडोर स्टेडियम में 19 से 23 जुलाई 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है।


हेतु राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाडीयो ने टीम रवाना के होने पूर्व छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया गत माह सम्पन्न हुई 9वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडीयो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था, जो कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिंग एवं ततामी इवेंट्स के पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक एवं म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। राज्य के रायपुर, कोरबा,सरगुजा, दुर्ग,कोरबा,धमतरी, बलौदाबाजार, राजनांदगांव सहित विभिन्न जिलों के लगभग 80 खिलाडीयो एवं 8 ऑफिसियल की टीम भाग ले रहे।


कोरबा जिले के सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी से हिमांशु यादव, तुषार सिंह , सोमेश साहू, यश श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार, मयंक सिंह, विक्रम यादव , कृष्णा डडसेना, श्रेया शुक्ला, सृष्टि मिश्रा, पूर्णा साहू, निपति पटेल, अनु शर्मा, सोनिया शर्मा, कीर्ति शर्मा, हर्षिता निषाद, सुभी निम्बालकर, रमनदीप कौर, आदित्या पॉल, सिद्धि मंडोलिया, वेदांत कस्यप, एआर कार्तिक केन
प्रशिक्षक जुनैद आलम, लोकिता चौहान एवं रेफरी प्रभात साहू, शुभम दास के साथ विभिन्न वजन वर्ग में भाग लेंगे।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, विभिन्न जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कोरबा आर के साहू, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग के आर टण्डन, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा, प्रशिक्षक अजित शर्मा, एसोसिएशन के सहसचिव गौरव कोशले, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, पूजा पांडेय, विकास नामदेव, शैलेश सिंह सोमवंशी, क्रीड़ा भारती संयोजक बलराम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक साहू, रमेश साहू, शुभम यादव,अंकुश लाल यादव, तुलसी बरेठ,योगेश साहू,रितेश साहा, सानू मेहराज, मो आसिफ, रुचिता यादव सहित वरिष्ठ खिलाडीयो एवं खेलप्रेमियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है।