नारायणपुर। ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी हर्ष संचेती पिता शांतिलाल निवासी महावीर चौक नरायनपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि 10 जुलाई की रात्रि में रोजाना की तरह अपने दुकान को बंद करके घर गया. 11 जुलाई को सत्यम सोनी नारायणपुर निवासी के द्वारा फोन करके बताया की प्रार्थी के दुकान का टाला टूटा हुआ है तब प्रार्थी अपने दुकान में जाकर देखा तो दुकान का टाला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा दुकान का आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं चाँदी का तथा अन्य ज्वेलरी को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 125/2022 धारा 457,380 भा0 द0 वी0 कायम कर विवेचना में लिया गया था.
उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा तत्काल मॉल मशरूका तथा आरोपी का पता तलाश करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ,नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं लोकेश बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के मार्गदर्शन में टी0 एस0 नवरंग के नेतृत्व में पृथक से विशेष टीम का गठन कर साइबर सेल की तकनिकी सहायता से आसपास क्षेत्रों में आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान आरोपी कैलाश कावडे पिता चैनु राम उम्र 21 साल निवासी कलरखा से पूछ ताछ् करने पर उक्त जगहों में अपने अन्य दोस्त विधि से संघर्ष रत बालक के साथ में चोरी को करना स्वीकार किया।
[metaslider id="347522"]