कोरबा, 18 जुलाई (वेदांत समाचार) । कोरबा जिले के नवपदस्थ बहुत ही मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झां से अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेष अध्यक्ष मनी राम जांगड़े सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संतोषी पाटले जनपद सदस्य ने गत दिनांे उनसे मुलाकात कर कोरबा जिले के कलेक्टर के रूप में पदस्थ होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस बीच मनीराम जांगड़े ने कलेक्टर संजीव झां जी को पत्र लिखकर सतनामी समाज के भावनाओं से जुड़े विभिन्न समस्याआंे से अवगत कराया।
सर्वप्रथम टी.पी. नगर चौक में निर्मित गुरू घासीदास चौक का सौंदर्यीकरण एवं शासकीय मिमिमाता कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा स्थापित की गई सतनाम समाज की गुरूमाता ममतामयी मिनिमाता जी के प्रतिमा के आसपास सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाष व्यवस्था किए जाने का निवेदन किया। साथ ही मनीराम जांगड़े ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि पूर्व के तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा नगर पालिक निगम के आयुक्त को उक्त समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया था, लेकिन आज पर्यन्त उक्त स्थानों पर किसी भी प्रकार की कोई सौन्दर्यीकरण नहीं किया गया है। जबकि निगम के द्वारा अन्य चौक,चौराहों में स्थापित महापुरूषों के प्रतिमा स्थल को हर दृष्टिकोण से सजया,संवारा गया है। यही नहीं पूर्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भी महापौर महोदय को पत्र लिखकर एवं प्रत्यक्ष भेंट कर उक्त स्थल का अविलंब सौन्दर्यीकरण किए जाने की मांग किया गया है। साथ ही चर्चा के दौरान श्री जांगड़े ने कलेक्टर महोदय संजीव कुमार झां जी से आग्रह किया कि हमारे कोरबा जिले में हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग निवास करते हैं। साथ ही केन्द्र शासन व राज्य शासन द्वारा हमारे अनुसूचित जाति वर्गों के उत्थान के लिए कई सराहनीय योजनाएं सचालित किए हैं, लेकिन उक्त योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थीयों को नहीं मिल पा रहा है, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देषित करने की महती कृपा करें। जिस पर कलेक्टर श्री झां ने आषवस्त किया कि सतनामी समाज के भावनाओं से जुडी हर समस्याआंे का त्वरित निदान किय जाएगा।
[metaslider id="347522"]