इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर यह है कि डैम में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे. जानकारी के अनुसार घर से 9 लोग साथ निकले थे. परिवार के सभी सदस्य डैम घूमने गए थे. इसी दौरान तेज हवा चलने के कारण नाव पलट गई. घटना के बाद एक सदस्य तैरकर बाहर निकल गया. जिसके बाद घटना की सूचना दी.
बता दें कि, झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतों गांव का रहने वाला परिवार पंचखेरो डैम पर घूमने आया था. घर से 9 सदस्य साथ आए थे. सभी लोग एक नाव पर सवार होकर नौकायान कर रहे थे, तभी तेज हवा और डैम के पानी में तेज हलचल के कारण नाव पलट गई और देखते ही देखते सभी लोग पानी में डूब गए. हालांकि इस दौरान नाविक बाहर निकल आया और फरार हो गया. जबकि इस परिवार के एक सदस्य प्रदीप कुमार तैर कर बाहर निकलकर लोगों को इस घटना की सूचना दी.
जानकारी के अनुसार, इस घटना में प्रदीप सिंह के 17 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह और 14 वर्षीय पलक कुमारी, 40 वर्षीय सीताराम यादव और उसके तीन बच्चे 16 वर्षीय शेजल कुमारी, 8 वर्षीय हर्षल कुमार, 5 वर्षीय बऊवा, 16 वर्षीय राहुल कुमार, 14 वर्षीय अमित कुमार की मौत हो गई. सभी मृतक राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो के निवासी हैं
घटना में बचे प्रदीप का कहना था कि जैसे ही नाव डैम के बीच पंहुची तो डूबने लगी. इस दौरान सिर्फ वही तैरकर बाहर निकल पाया. बाकी सभी लोग डूब गए. स्थानीय स्तर पर पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद डैम में डूबे लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
[metaslider id="347522"]