रायपुर : अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, ऑटो सहित 20 बाइक जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपी वाहन को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे चोरी के 20 बाइक और एक ऑटो जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ लड़के दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर पुलिस ने 3 लड़को एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा। तीनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 20 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग आटो चोरी करना बताया गया।

आरोपियों से जप्त चोरी की 8 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली, गोलबाजार, गुढ़ियारी, आमानाका, सरस्वती नगर, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर, खमतराई एवं थाना तेलीबांधा में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। नाबालिग सहित आरोपी राजा निर्मलकर और राहुल साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 20 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग आटो कीमती लगभग 5,50,000 रूपये जप्त किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]